उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहे 6 स्टार्स का आखिरी ओलिंपिक हो सकता है, टूर्नामेंट एक साल टलने से प्रदर्शन पर असर भी दिखेगा
खेल डेस्क. जापान की राजधानी टोक्यो में अगले साल होने वाला ओलिंपिक उन खिलाड़ियों के लिए आखिरी हो सकता है, जो अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव में खेल रहे हैं। इनमें गोल्फ स्टार टाइगर वुड्स भी हैं, जिनकी उम्र 44 साल हो गई है। इनके अलावा 5 अन्य बड़े स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (38), सेरेना विलियम्स (38), …